संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 30 Jan 2025 12:49 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”679a7f2d5d1efe9e0c06f460″,”slug”:”144-youth-got-employment-in-the-fair-amethi-news-c-96-1-ame1002-133901-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: मेले में 144 युवाओं को मिला रोजगार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 30 Jan 2025 12:49 AM IST

अमेठी सिटी। प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बुधवार को जगदीशपुर स्थित संजय गांधी पॉलिटेक्निक में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 144 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।
रोजगार मेले में मैकेनिक और इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों का दो कंपनियों ने साक्षात्कार लिया। कपंनियों के अधिकारियों ने पंजीकरण के बाद 220 बेरोजगारों के अभिलेखों का सत्यापन कर साक्षात्कार के माध्यम से उनके चयन की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद 144 युवाओं को रोजगार में योजित करते हुए प्रमाणपत्र वितरित किए। इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी अधिकारी अनुपमा रानी, संस्थान के प्रधानाचार्य रामरतन, आईटीआई प्लेसमेंट अधिकारी अजय सिंह, जगदीशपुर आईटीआई के प्रभारी देवेश आदि मौजूद रहे।