
जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी चंद्रमोहन वर्मा (39) पुत्र पन्नालाल तीन दिन पूर्व सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे घर बाहर खड़े थे। तभी पड़ोसी वीरबल ने गाली, गलौज शुरू कर दी। जब उसने मना किया तो वीरबल ने चंद्रमोहन के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पहले सीएचसी से उसे मेडिकल कॉलेज उरई फिर कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की मां विमला देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। बुधवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उरगांव गोकुलपुरा बंबी के पास से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय मेंं पेश कर उसे उसे जेल भेज दिया गया।