Two arrested with gun and jewellery stolen from farmer's house

पुलिस गिरफ्त में आरोपी चोर। 
– फोटो : संवाद

सिरसाकलार। किसान के घर से लगभग एक वर्ष हुई लाखों की चोरी के मामले में थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से चोरी के सोने के जेवरात व डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Trending Videos

थाना क्षेत्र के गुपलापुर गांव निवासी शिवेंद्र सिंह के घर से 5 नवंबर 2023 की रात चोरों ने अलमारी तोड़कर एक लाइसेंसी बंदूक व सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे। किसान की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के कालपी सिरसाकलार मार्ग पर भिटारी बंबा के पास गश्त कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने शातिर चोर सिरसाकलार थाना क्षेत्र के धामनी गांव निवासी आलोक गुर्जर, रामसिंदूर उर्फ सेंकू को पकड़ लिया। पुलिस को उनके पास से शिवेंद्र सिंह के घर से चोरी की गई। डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक, तीन सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कंगन, एक चैन, आदि बरामद की। थानाध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह ने बताया कि चोरों से पूछताछ कर चोरी के अन्य सामान की जानकारी की जा रही है। आलोक पर पहले से ही दो मामले चुर्खी व सिरसाकलार थाने में दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *