साहू समाज कमेटी बबीना को श्री राम जानकी मंदिर के सुंदरीकरण कार्य के लिए 123456 रुपए का चेक सहयोग, समाज में खुशी का माहौल
बबीना(झांसी):- साहू समाज कमेटी बबीना के उपाध्यक्ष हेमंत साहू पोपो, उनके भाई शिक्षक बसंत साहू और पिता राम सेवक साहू बाबूजी ने श्री राम जानकी मंदिर बबीना में चल रहे सुंदरीकरण कार्य के लिए 123456 रुपए की चेक सहयोग राशि साहू समाज कमेटी बबीना को प्रदान की। इस कार्य के लिए प्राप्त यह महत्वपूर्ण सहयोग मंदिर की सुंदरता बढ़ाने में सहायक होगा और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा।
साहू परिवार द्वारा यह सहयोग मंदिर के सुंदरीकरण कार्य को गति देने के उद्देश्य से दिया गया है। जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उमंग और खुशी का माहौल बना। इस पहल से न केवल मंदिर के कार्यों में मदद मिलेगी, बल्कि समाज के अन्य सदस्य भी इससे प्रेरित होंगे और धार्मिक कार्यों में सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
मंदिर का सुंदरीकरण कार्य अपने अंतिम चरण में है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस आर्थिक सहयोग से कार्य में तेजी आएगी। यह योगदान समाज की एकता और समर्पण का प्रतीक है, जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।