कालपी। वन विभाग की वर्दी पहनकर रौब झाड़ रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच कर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
रविवार को कालपी क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ चौराहे पर एक युवक वन विभाग की वर्दी पहनकर रौब झाड़ता नजर आया।
वीडियो में यह दावा किया गया था कि युवक वन विभाग की वर्दी पहनकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहता है। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और रात में ही युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वन विभाग के रेंजर संजय यादव ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम अशोक कुमार है, जो जोल्हूपुर मोड़ का निवासी है। युवक काफी दिनों से वन विभाग की वर्दी पहनकर प्रभाव जमाने की कोशिश कर रहा था। जब उससे इस वर्दी के बारे में पूछताछ की गई। तब उसने दावा किया कि वन विभाग के एक कर्मचारी ने उसे पैसे लेकर वर्दी दी थी।
रेंजर ने कहा कि यदि कोई वन कर्मी इस मामले में दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। वन दरोगा मन्ना सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जल्द ही आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।