

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”67eaebfe299254f6ff0cba50″,”slug”:”fire-broke-out-in-a-farmers-field-2-bigha-wheat-crop-burnt-to-ashes-jhansi-news-c-11-1-jhs1009-524215-2025-04-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: किसान के खेत में लगी आग, 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
– बिजली के तारों से निकली चिंगारी, हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
टोड़ीफतेहपुर। ग्राम पंडवाहा में दोपहर 2 बजे के लगभग एक किसान के खेत में एचटी लाइन के तारों से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की पकी फसल में आग लगने से दो बीघा के लगभग फसल जलकर नष्ट हो गई।
किसान प्रदीप पटेल ने बताया कि मौजा पंडवाहा में स्थित मेरे खेत में दोपहर दो बजे के लगभग एचटी लाइन के खंभे में लगी स्ट्रिक में करंट आ गया। जिससे निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू किया। किसान की करीब 2 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। यह फसल किसान की सालभर की रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थी, जो अब राख में तब्दील हो चुकी है। घटना की सूचना मिलने पर लेखपाल संजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शासन से किसान को मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया। ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।