
शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक, संस्कृति और खेल की गतिविधियों के साथ नई क्रांति लाने के संकल्प के साथ सोमवार को अमर उजाला समूह के वेदम वर्ल्ड स्कूल सीतापुर रोड का शुभारंभ हो गया है। यह विद्यालय सीतापुर रोड पर बीकेटी के पास स्थित है।
वेदम वर्ल्ड स्कूल सीबीएसई से संबद्ध है। यह अपनी तरह का इकलौता स्कूल है, जहां ज्ञान, संस्कार और सांस्कृतिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक पठन-पाठन पर जोर दिया गया है। विद्यालय में अच्छे शैक्षिक माहौल के साथ ही विभिन्न प्रकार के खेलों की सुविधा भी उपलब्ध है। शुभारंभ के अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई विशिष्ट हस्तियां मौजूद रहीं।
ये खूबियां इस संस्थान को बाकी स्कूलों से अलग बनाती हैं। इस मौके पर शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्र में अपनी बादशाहत साबित कर चुके महानुभाव भी उपस्थित रहे।