संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर

Updated Tue, 29 Apr 2025 09:59 AM IST

नेपाल सीमा की गतिविधियों पर सरकार कड़ी नजर रख रही है। संदिग्ध गतिविधियां मिलने पर अवैध मदरसों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बलरामपुर में 21 अवैध मदरसे चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 12 बंद करा दिए गए हैं। 


Strict monitoring of activities on Nepal border 21 illegal madrasas identified in Balrampur and 12 closed

बलरामपुर के चौधरीडीह गायडीह के पास ढहाया गया निर्माण।
– फोटो : -संवाद


loader

Trending Videos



विस्तार


यूपी के बलरामपुर में नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्र में अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बनाने और अवैध मदरसों के संचालन पर कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के चौधरीडीह गोरिया गांव में पहाड़ी नाले के पास अवैध कब्जा कर बनाया गया एक धार्मिक स्थल हटाया गया। इसी तरह सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 21 मदरसों को चिह्नित किया गया है। इनमें 12 को बंद करा दिया गया है।

Trending Videos

शासन के निर्देश पर डीएम पवन अग्रवाल ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और तहसील के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीएम ने कहा, पूरी छानबीन करने के बाद कार्रवाई की जा रही है। दो मदरसों को नोटिस देकर संचालकों से जवाब मांगा गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मदरसों की जांच कर रहे हैं। सदर तहसील क्षेत्र में ही पांच स्थानों पर अवैध निर्माण की बात सामने आई है, जिसकी जांच हो रही है।

इन मदरसों पर हुई कार्रवाई 

  • अहले सुन्नत इमदादुल उलूम गौसिया रतनपुर, जरवा 
  • मदरसा सिराजुल उलूम मझगवां 
  • मदरसा अहले सुन्नत लिलबनात रनियापुर 
  • मदरसा अहले सुन्नत रिजविया हिदायतुल इस्लाम टड़वा 
  • अहले सुन्नत तालिमुल कुरान प्रतापपुर 
  • मदरसा अहले सुन्नत गौसुल उलूम रेहरा खुर्द, पचपेड़वा 
  • मदरसा रहमानिया एजुकेशनल सोसाइटी बिजुआ कला 
  • मदरसा फैजेआम बिजुआ कला 
  • मदरसा अनवारुल उलूम बिजुआ खुर्द 
  • मदरसा मोहम्मदी इस्लामी मझगवां खुर्द 
  • सेंट बिलाल पब्लिक स्कूल रन बाइ मदरसा सल्फिया बालापुर 
  • जामी अतुन नाजियाहात मदरसा बिजुआ खुर्द

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *