{“_id”:”680fa65cec55165ac102a5df”,”slug”:”21-illegal-madrasas-identified-in-balrampur-12-closed-down-balrampur-news-c-13-1-lko1034-1178372-2025-04-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मदरसों पर बड़ी कार्रवाई: नेपाल सीमा की गतिविधियों पर कड़ी नजर, इस जिले में 21 अवैध मदरसे चिह्नित; 12 कराए बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Tue, 29 Apr 2025 09:59 AM IST
नेपाल सीमा की गतिविधियों पर सरकार कड़ी नजर रख रही है। संदिग्ध गतिविधियां मिलने पर अवैध मदरसों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बलरामपुर में 21 अवैध मदरसे चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 12 बंद करा दिए गए हैं।
बलरामपुर के चौधरीडीह गायडीह के पास ढहाया गया निर्माण। – फोटो : -संवाद
Trending Videos
विस्तार
यूपी के बलरामपुर में नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्र में अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बनाने और अवैध मदरसों के संचालन पर कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के चौधरीडीह गोरिया गांव में पहाड़ी नाले के पास अवैध कब्जा कर बनाया गया एक धार्मिक स्थल हटाया गया। इसी तरह सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 21 मदरसों को चिह्नित किया गया है। इनमें 12 को बंद करा दिया गया है।
Trending Videos
शासन के निर्देश पर डीएम पवन अग्रवाल ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और तहसील के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीएम ने कहा, पूरी छानबीन करने के बाद कार्रवाई की जा रही है। दो मदरसों को नोटिस देकर संचालकों से जवाब मांगा गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मदरसों की जांच कर रहे हैं। सदर तहसील क्षेत्र में ही पांच स्थानों पर अवैध निर्माण की बात सामने आई है, जिसकी जांच हो रही है।