Teacher transfer in UP: यूपी में आठ साल के बाद जिलों के अंदर तबादले कर दिए गए हैं। पूरे प्रदेश से 20182 शिक्षकों का तबादला हुआ है। 

 


UP: 20182 teachers of council schools transferred, 33484 applications were received for transfer within the di

शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया।
– फोटो : अमर उजाला।


loader



विस्तार


प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग आठ साल बाद जिले के अंदर सामान्य तबादले किए गए हैं। सोमवार देर रात जारी सूचना के अनुसार इस साल 20182 शिक्षकों के तबादले हुए हैं। इनको जल्द तबादले वाले स्कूल में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। बीते काफी समय से इन तबादलों की मांग चल रही थी। ट्रांसफर के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के पास कुल 33484 आवेदन आए थे। 

Trending Videos

मंगलवार से खुलेंगे स्कूल भी 

 प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से खुलेंगे। इसके साथ ही शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ ही एक से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। वहीं कक्षा एक से तीन तक के 45 लाख से अधिक बच्चों को नए सत्र की किताबें भी मिल जाएंगी।अब तक स्कूलों में 1.40 करोड़ बच्चों का नामांकन कराया जा चुका है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है बच्चों को डीबीटी की जा चुकी है। वे ड्रेस में स्कूल आएं ये सुनिश्चित किया जाए। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि स्कूल खुलने के पहले सूची आ जाने के बाद एक सप्ताह के भीतर रिलीव और ज्वाइंन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *