Husband shot and wife robbed


loader



दतिया। जिला अस्पताल में भर्ती उदगवां निवासी खुशबू ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह पिछले महीने ग्राम कुम्हैड़ी में निवासी प्रद्युम्न अहिरवार के साथ हुआ था। कुछ दिन पहले वह मायके में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। रविवार को वह पति के साथ बाइक से कुम्हैड़ी जा रही थी। रात करीब 11:30 बजे ग्राम चौपरा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक चला रहे पति प्रद्युम्न को गोलियां मार दीं। गोली पति के सीने और कंधे के नीचे लगी। इसके बाद बदमाश उसकी करधौनी लूट कर ले गए। घायल दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर प्रद्युम्न को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। जानकारी मिलने पर एसपी सूरज वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। संवाद

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *