
राजधानी लखनऊ में सोमवार को जमकर हुई बारिश।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6863294ffc2709c0b600bc38″,”slug”:”up-heavy-rain-alert-in-22-districts-of-the-state-today-these-five-districts-received-the-highest-rainfall-o-2025-07-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: प्रदेश के 22 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन पांच इलाकों में रविवार को हुई सबसे ज्यादा बरसात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजधानी लखनऊ में सोमवार को जमकर हुई बारिश।
– फोटो : अमर उजाला।
उत्तर प्रदेश में दोबारा सक्रिय हुए मानसून के बाद हुई जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को यूपी के मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली,बहराइच, अमेठी, गोरखपुर, बस्ती, मेरठ, बिजनौर, वाराणसी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सोमवार को मेरठ में सर्वाधिक 178 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। बारिश से प्रदेशभर में दिन के पारे में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 22 अन्य जिलों में भारी बारिश और 48 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार के दौरान मध्य व दक्षिणी यूपी समेत बुंदेलखंड में अच्छी मानसूनी बारिश के संकेत हैं।