A young man fell on his head while descending the stairs and died in a moment


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सीपरी बाजार के मसीहागंज मोहल्ला निवासी अफसर खान की रेस्टोरेंट से पनीर खरीदकर लौटते समय सीढ़ी से सीधे सिर के बल नीचे जा गिरे। पलक झपकते ही उनकी मौत हो गई। सोमवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।

परिजनों का कहना है कि घटना 25 जून की है। अफसर की बेटी रजिया ने पनीर खाने की इच्छा जताई। अफसर पनीर लेने दोपहर को रॉयल सिटी स्थित एक रेस्टोरेंट पर पनीर खरीदने गया था। रेस्टोरेंट से पनीर लेकर जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, तभी अचानक वह नीचे आकर गिरा। परिजनों का आरोप है कि वहां एक बोरी रखी थी। उसमें पांव फंसने से वह सिर के बल नीचे गिरा। भाई का आरोप है रेस्टोरेंट मालिक ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अफसर को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *