
अस्पताल में अपनी बारी का इंतजार करते मरीज
अमेठी सिटी। गर्मी और उमस के कारण मरीजों की तादाद भी बढ़ी है। सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा काउंटर से लेकर जांच काउंटर तक कतार लगी रही। 1360 मरीजों के पहुंचने से जिला अस्पताल की ओपीडी एक घंटे अतिरिक्त चलानी पड़ी ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो। मई में पड़ रही उमस भरी गर्मी लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। उमस व गर्म हवाओं के बीच मौसमी बीमारियों में इजाफा हो रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीज व तीमारदारों की भीड़ लग गई। पर्चा बनवाने से लेकर दवाएं लेने के लिए लोगों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
हालात यह रहा कि डॉक्टर कक्ष में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ फिजिशियन डॉ. शुभम पांडेय, डॉ. अमित यादव के ओपीडी कक्ष के बाहर रही। ओपीडी के आंकड़ों के अनुसार 1360 मरीजों में 657 बुखार,135 खांसी, बुखार के साथ ठंड लगने के 119, जुकाम के 107 मरीज शामिल है।
सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल का कहना है कि भीड़ के कारण अतिरिक्त समय में ओपीडी चलाने के साथ ही अन्य प्रबंध करने पड़े।
खानपान में बरतें सतर्कता
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लईक उज्ज जमा ने बताया कि छह माह से अधिक उम्र के बच्चे की मां को खानपान के मामले में विशेष सतर्क रहना होगा। जांच में यह बात सामने आई की खानपान में लापरवाही बीमारी का सबसे बड़ा कारण है।