टहरौली-तहसील क्षेत्र के गांवों में भीषण गर्मी के बीच महीनों से फुंके पडे ट्रांसफार्मर व बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से लगातार की जा रही अघोषित बिजली कटौती के कारण भीषण समस्याओं का सामना करना पड रहा है।33/11 केबी उपकेन्द्र टहरौली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डुरबई में 25 केबी का 1 तथा 10 केबी के चार ग्राम भटपुरा में 10 केबी के 2 ग्राम चंदवारी में 25 केबी का 1 ग्राम हाटी में 25 केबी का 1 तथा ग्राम बमनुआं में 10 केबी का 1 ट्रांसफार्मर महीनों से फुंके पडे है जो विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज तक बदलवाए नहीं जा सके है।सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 22 से 23 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं और बिजली कर्मियों द्वारा कागजों में भी सप्लाई भी इतने ही घंटों की दर्शाई जा रही है जबकि धरातलपर स्थिति इसके एकदम उलट है ग्रामीणों के अनुसार बमुश्किल सोलह घंटे ही बिजली मिलने की बात कही जा रही है।भीषण गर्मी व उमस के बीच बिजली न मिल पाने के कारण उपभोक्ताओं का बुरा हाल है कूलर पंखा शोपीस बनकर रह गये हैं ऐसी स्थिति में वृद्धजनों एवं बच्चों का जीवन दुश्वार होने के साथही मच्छरों के काटने से बीमारियों का भी सामना करना पड रहा है हताश-निराश लोग सरकार की विद्युत व्यवस्था को कोसते नजर आ रहे हैं ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से फुंके पडे ट्रांसफार्मरों को बदलवाकर जल्द विधुत आपूर्ति बहाल कराए जाने की मांग की है।फीडरों की लाइनों को सुधारने का कार्य के चलते कटौती करनी पड रही है मई माह के अंत तक काम पूरा होते ही निर्बाध आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी और जेई को निर्देशित कर फुंके हुए ट्रांसफार्मरों को भी जल्द ही बदलवा दिया जाएगा।-एसडीओ टहरौली अनमोल प्रताप