

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68741a393c327185ef0bce3d”,”slug”:”a-pedestrian-came-under-the-wheels-while-the-truck-was-backing-up-and-died-lucknow-news-c-13-1-lko1108-1290791-2025-07-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: ट्रक बैक करते समय पहिये के नीचे आया राहगीर, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे के पास हरदोई रोड पर शनिवार देर रात करीब एक बजे मौरंग लदे ट्रक को बैक करते समय एक राहगीर पहिये के नीचे आ गया। सिर कुचलने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। शव करीब दो घंटे तक पहिये में फंसा रहा। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से 12 पहिये के ट्रक के पिछले हिस्से को उठाकर शव बाहर निकाला। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।