{“_id”:”687542a79cd72731e40b8527″,”slug”:”lucknow-three-bikes-lost-control-and-overturned-while-performing-stunts-five-injured-video-went-viral-on-so-2025-07-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ: स्टंट करते समय तीन बाइकें अनियंत्रित होकर पलटीं, पांच चोटिल; वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 14 Jul 2025 11:17 PM IST
Bike stunt in Lucknow: सोशल मीडिया पर 20 बाइक सवार लोगों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ। वीडियो विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नीचे का बताया गया है। इसमें बाइक सवार लोग स्टंट करते दिखे।
बाइक स्टंट का वीडियो हुआ वायरल। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सोशल मीडिया पर 20 बाइक सवार लोगों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ। वीडियो विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नीचे का बताया गया है। इसमें बाइक सवार लोग स्टंट करते दिखे। इस दौरान एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिंग से टकराकर पलट गई। उन्हीं के ग्रुप के दो बाइक सवार चार लोग भी आपस में टकरा कर गिर गए। हादसे में पांच लोग चोटिल हो गए।
Trending Videos
एक्स पर वायरल 28 सेकेंड के इस वीडियो में 20 बाइक सवार पूरी सड़क को घेरे हुए स्टंट करते दिखे। सभी बाइक सवार हेलमेट भी नहीं लगाए थे। हादसे के कारण बगल में स्टंट करते चल रहे दो और बाइकें आपस में टकरा गईं। बाइकें सड़क पर पलट गईं और उस पर सवार और चार लोग गिरकर चोटिल हो गए। आरोपियों के अन्य साथी उन्हें अपने साथ उठा कर ले गए। इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह के मुताबिक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।