टहरौली ( झांसी ) पारीछा से टहरौली क्षेत्र के करीब 50 ग्रामों तक लिफ्ट कैनाल की मांग हेतु टहरौली क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने बबीना विधायक राजीव सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि टहरौली तहसील क्षेत्र के अधिकांश ग्राम में सिंचाई की सुविधा नहीं है जिस कारण रवि की फसल का उत्पादन कम और कम गुणवत्तापूर्ण हो पाता है। चूंकि कृषि इस क्षेत्र का प्रमुख आय का साधन है और यहां के किसान मेहनत के बाबजूद उत्पादन नहीं ले पाते हैं। यदि पारीछा से टहरौली लिफ्ट कैनाल निकाल दी जाती है तो टहरौली सहित बमनुआ,गाता, कुम्हरिया, पसराई, तेंदुआ, रनयारा, झला, धवारी, खरिया, लुहरगांव, घुरैया, गढ़ीकरगांव, बरौरा, बसारी, बंका पहाड़ी, मैगांव, बकायन, परसा, रौरा, नोटा, हाटी, सिलोरी, घांघरी, खजराहा, विजयगढ़, सिलोरी, बिजना, हनौता, भगौरा, सुजवां, ढुरबई, ताई, बघेरा, लौंडी, भड़ोखर, सेमरी अहिरान, सेमरी कछयान, टोडिफतेहपुर, डाबर, कर्री आदि ग्रामों के किसानों को इसका सीधा लाभ होगा। ज्ञापन देने बालों में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय, रवि शंकर शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि बमनुआ, हजरत अली, मातादीन कुशवाहा आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *