{“_id”:”6889ea38e3bf6953e10db4b0″,”slug”:”shock-to-power-corporation-tenure-of-director-finance-nidhi-kumar-narang-will-not-be-extended-for-the-third-t-2025-07-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पावर कॉरपोरेशन को झटका, तीसरी बार नहीं बढ़ेगा निदेशक वित्त निधि कुमार नारंग का कार्यकाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उन्होंने बार बार सेवा विस्तार देने पर सवाल उठाया था। कॉर्पोरेशन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने कहा कि तीसरी बार सेवा विस्तार देने का कोई औचित्य नहीं दिख रहा है।