
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”688a2788906919417a073a69″,”slug”:”suicide-lucknow-news-c-13-1-lko1096-1316899-2025-07-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: लखनऊ में एडिशनल एसपी की पत्नी ने की आत्महत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ।
सीबीसीआईडी में तैनात एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने आत्महत्या कर ली। वह लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में रहती थीं। नितेश ने बुधवार शाम अपने कमरे में पंखे और दुप्पटे के सहारे फंदा लगा लिया। मुकेश 2005 बैच के डिप्टी एसपी हैं और इटावा के रहने वाले हैं। नितेश के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। परिवारीजन पुलिस लाइन पहुँच गए हैं। डीसीपी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की छानबीन की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।