
नैक टीम का निरीक्षण पूरा, अब परिणाम का इंतजार
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”688e559206020242560a1b14″,”slug”:”naac-teams-inspection-is-complete-now-waiting-for-the-result-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1322210-2025-08-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: नैक टीम का निरीक्षण पूरा, अब परिणाम का इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

नैक टीम का निरीक्षण पूरा, अब परिणाम का इंतजार
लखनऊ। किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का निरीक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। नैक निरीक्षण करने वाले विशेषज्ञों ने लिफाफे में बंद करके अपने सुझाव दे दिए हैं। केजीएमयू को वर्ष 2023 में हुई ग्रेडिंग में नैक ए प्लस ग्रेड मिला था। केजीएमयू इससे बेहतर रैंक की उम्मीद लगाए बैठा था। इस बार ए प्लस-प्लस रैंक के लिए केजीएमयू प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं। केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह मुताबिक नैक टीम ने निरीक्षण के बाद विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की है। उम्मीद है कि संस्थान को सर्वोच्च रैंक मिलेगी।