लखनऊ। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का कारवां बढ़ेगा। मुंबई, कटरा व पुरी के लिए नई ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। इस बाबत प्रस्ताव तैयार किए जा चुके हैं। ऐसा होने से यात्रियों को खासी राहत हो जाएगी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही ट्रेनों की समयसारिणी बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि गोमतीनगर स्टेशन से पुरी के लिए जिस ट्रेन को चलाने की तैयारी है वह साप्ताहिक होगी। अभी चारबाग स्टेशन के रास्ते पुरी के लिए नीलांचल एक्सप्रेस चलती है। नई ट्रेन के बाद पुरी जाने वाले यात्रियों के लिए दो ट्रेनों के विकल्प हो जाएंगे। दूसरी ओर मुंबई के लिए जो ट्रेन चलाई जाएगी, वह नियमित होगी। तीनों ट्रेनों के लिए अफसर खासा जोर दे रहे हैं। तीनों रूट पर दिसंबर के अंत तक ट्रेनों को पटरी पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है। मंजूरी के लिए अफसर रेलवे बोर्ड से लगातार संपर्क में हैं। डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि गोमतीनगर स्टेशन का कद बढ़ाने पर जोर है। यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों में वृद्घि की जाएगी।


लगातार बढ़ रही है गोमतीनगर स्टेशन पर ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने की योजना भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाई थी। उनके सपने को केंद्र सरकार ने साकार किया और स्टेशन अपग्रेडेशन पर 600 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके तहत स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया गया। पहले चरण का काम पूरा हो गया है, दिसंबर तक दूसरा फेज भी पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही गोमतीनगर स्टेशन से ट्रेनों की संख्या में लगातार वृद्घि की जा रही है। पटना, गोरखपुर, दरभंगा, मालदाटाउन, कामाख्या, जयपुर आदि जगहों की कनेक्टिविटी बढ़ाई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *