
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68b607399bae01cdb70ceadc”,”slug”:”the-team-of-the-family-counseling-center-saved-10-families-from-breaking-up-orai-news-c-224-1-ori1001-134051-2025-09-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने 10 परिवारों को बिखरने से बचाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। महिला परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने दस परिवारों को बिखरने से बचा लिया। समझौता होने के बाद दंपती हंसी खुशी अपने घर चले गए। महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी पूनम यादव ने बताया कि केंद्र में सोमवार को छोटी छोटी बातों को लेकर चल रहे विवाद के 10 मामलों में समझौता करा दिया गया। बताया कि वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को केंद्र में सुना जा रहा है। दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई-झगड़ा न करने तथा पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए खुशी-खुशी साथ रहने की बात कही गई ।