अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। कोतवाली के अंदर दतिया गेट निवासी दीपक त्रिपाठी ने धोखाधड़ी के आरोप में दंपती समेत चार के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दीपक ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे में ओएस है। उसकी पत्नी माला की जान पहचान नंदनपुरा के कृष्णा इन्क्लेव निवासी स्वाति भार्गव से है। स्वाति ने बताया था कि उसके पति अजय सिद्धि विनायक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। दीपक पर तीस लाख का ऋण है। स्वाति का कहना था कि वह उसे कम ब्याज पर ऋण दिला देगी, जिससे वह पुराना ऋण चुकता दे। इससे उसे फायदा होगा। दपंती की बातों में आकर दीपक ने वर्ष 2022 में स्वाति को सारे कागजात थमा दिए। आरोप है दंपती ने 30 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराने के बाद गुपचुप तरीके से अपनी कंपनी के खाते में आरटीजीएस करा लिया। कई माह बाद उसे धोखाधड़ी का पता चला। शिकायत पर आरोपी दंपती उसे झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने लगे। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक दीपक की तहरीर पर दंपती समेत दतिया गेट बाहर निवासी राकेश तिवारी एवं अज्ञात बैंक कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन कराई जा रही है।