
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68b74b48c5c962f54e040c8e”,”slug”:”dispute-between-two-parties-regarding-wall-orai-news-c-224-1-ori1005-134076-2025-09-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: दीवार को लेकर दो पक्षों में विवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालौन। क्षेत्र के ग्राम लहचूरा में मंगलवार को किशोरी देवी का दीवार को लेकर गांव के ही जगदीश के साथ विवाद हो गया। महिला का आरोप है कि पड़ोसी उसकी दीवार पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इमहिला ने पुलिस को सूचना दी। छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी अजीत शर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने के बाद भी जगदीश मानने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। (संवाद)