
मेरी प्यारी गौरैया संरक्षण समिति के अध्यक्ष महेश साहू (पक्षी प्रेमी) ने मोहान रोड सरोसा स्थित स
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68b7609e8be25cc3ce0651f2″,”slug”:”swearing-by-distributing-plants-took-oath-to-protect-sparrows-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1366830-2025-09-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: पौधे वितरित कर दिलाई गौरैया संरक्षण की शपथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मेरी प्यारी गौरैया संरक्षण समिति के अध्यक्ष महेश साहू (पक्षी प्रेमी) ने मोहान रोड सरोसा स्थित स
लखनऊ। मेरी प्यारी गौरैया संरक्षण समिति के अध्यक्ष महेश साहू (पक्षी प्रेमी) ने मोहान रोड सरोसा स्थित स्कूल में में गौरैया संरक्षण पर मंगलवार दोपहर जागरूकता कार्यक्रम किया। इसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को पौधे वितरित कर गौरैया संरक्षण की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या रहीं। सीमा मौर्या, शिशिर श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित रहे।