
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68d84786867796a066075ef0″,”slug”:”car-collides-with-bike-two-injured-jhansi-news-c-168-1-mrn1003-103212-2025-09-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बाइक में कार ने मारी टक्कर, दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मऊरानीपुर। खिलारा निवासी विशाल अहिरवार ने कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शाम 4:40 बजे वह गांव आ रहा था। अटारन के पास तेज गति से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह व उसके साथ बाइक पर सवार प्रमोद घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया।