संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 28 Sep 2025 02:41 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68d852f85de8868c7d00efb9″,”slug”:”four-miscreants-roaming-near-the-college-were-caught-lucknow-news-c-13-lko1070-1403658-2025-09-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: कॉलेज के पास घूम रहे चार शोहदे पकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 28 Sep 2025 02:41 AM IST
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।
मोहनलालगंज। कॉलेज छूटने के समय बाहर मंडरा रहे चार शोहदों को महिला पुलिसकर्मियों ने शनिवार को पकड़ा। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिसकर्मियों को कॉलेज के आसपास निगरानी करने और शोहदों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। शनिवार दोपहर कस्बा स्थित संत पीटर्स इंटर कॉलेज के पास आशियाना निवासी अभिषेक, शिवा राजपूत, निगोहां निवासी राम किशन और अर्चित को घूमते हुए महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। पूछताछ में चारों कॉलेज के बाहर घूमने का सही कारण नहीं बता सके। इस पर उन्हें थाने लाकर चारों के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई।