शादी के चार माह बाद विवाहिता का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटकता मिला। पति का आरोप है कि पत्नी अक्सर आत्महत्या की बात कहती थी। शनिवार को काम पर जाने के बाद पत्नी ने फंदा लगा लिया। जब छोटा भाई घर पहुंचा तो उसने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

loader

मध्य प्रदेश के जतारा निवासी रोशनी कुशवाहा की शादी एक जून 2025 को बरुआसागर के कंपनी बाग निवासी मुकेश कुशवाहा के साथ हुई थी। पति मुकेश शटरिंग का काम करता है। पति ने बताया कि शादी के चार माह तक सब कुछ अच्छा चला। इसके बाद पत्नी अजीब व्यवहार करने लगी। उसे तांत्रिकों से दिखाया। झाड़-फूंंक भी कराई।

मुकेश ने बताया कि शनिवार को रोशनी ने कहा कि वह जहर खा लेगी और तुम भी खा लेना। यह सुनकर वह घबरा गया और परिजन व रिश्तेदारों को बुलाकर रोशनी को समझाया। इसके बाद वह काम पर चला गया। शाम 4 बजे उसका छोटा भाई घर पहुंचा और दरवाजा खोला तो देखा रोशनी पंखे पर साड़ी के फंदे पर लटक रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बरुआसागर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते रोशनी ने फंदा लगाया है लेकिन किसी ने मामले की शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *