एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत से देशभर में जश्न का माहौल है। रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में मिली जीत पर यूपी के तमाम गांव-शहरों में उत्सव जैसा माहौल दिखा। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के बड़े शहरों में जमकर आतिशबाजी हुई और भारत माता के जयकारे लगे।
भारत की ऐतिहासिक जीत के मौके पर खेल प्रेमियों ने नाच-गाकर और आतिशबाजी करके अपनी खुशी का इजहार किया। कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रशंसक ने कहा कि हर बार पाकिस्तान को ऐसे ही पटक के मारेंगे। हिंदुस्तान जिंदाबाद।
#WATCH | Kanpur, UP | India defeats Pakistan in #AsiaCupFinal | A fan of the India cricket team says, “Har baar Pakistan ko aise hi patak ke maarenge. Hindustan Zindabad.” pic.twitter.com/ryztXDFaDG
— ANI (@ANI) September 28, 2025
राजधानी लखनऊ में भारत के जीतते ही लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। बाजारों में बड़ी स्क्रीन पर मैच देख रहे लोगों ने पाकिस्तान को जमकर कोसा और भारतीय टीम के हौसले की तारीफ की।
अयोध्या में आनंद उत्सव
एशिया कप फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर जीत को लेकर महामंडलेश्वर विष्णु दास जी महाराज ने कहा कि आज भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस अवसर पर हमने भगवान हनुमान को लड्डू चढ़ाए और सभी में बांटे… जिस तरह हमारी बहनों का सिंदूर नष्ट किया गया, जिस तरह पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता-पोसता है, नफरत और जहर फैलाता है, आज पाकिस्तान को उसकी हद दिखा दी गई है।
#WATCH | Ayodhya, UP | India defeats Pakistan in #AsiaCupFinal | Mahamandaleshwar Vishnu Das Ji Maharaj says, “Today India has achieved a historic victory. On this occasion, we have offered Laddus to Lord Hanuman and distributed them amongst everyone… The way the ‘sindoor’ of… pic.twitter.com/sslKS0FoSg
— ANI (@ANI) September 28, 2025
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। भारत की जीत होने से शहर में दिवाली से पहले ही आतिशबाजी शुरू हो गई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में दुर्गा पंडाल में जीत का जश्न मनाया गया। युवाओं ने दिवाली से पहले पटाखे फोड़े।