अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र

Updated Mon, 29 Sep 2025 05:53 AM IST

Lucknow Airport threatened: रविवार को लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। कोई सत्यता न होने की वजह से केस दर्ज नहीं कराया गया। 


UP: Lucknow airport receives bomb threat, investigation reveals this; no case filed

लखनऊ एयरपोर्ट ।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जांच के बाद धमकी में कोई सत्यता नहीं मिली। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी इसके पहले भी मिल चुकी है। रविवार को लखनऊ सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) को शरारती तत्वों ने मेल के जरिये एयरपोर्ट पर होने वाले हादसे की जानकारी दी। पड़ताल की गई तो धमकी में कोई झूठी पाई गई। इसके बाद पुलिस को मेल की जानकारी दी गई तथा कोई खतरा नहीं होने की बात कही गई।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *