रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जांच के बाद धमकी में कोई सत्यता नहीं मिली। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी इसके पहले भी मिल चुकी है। रविवार को लखनऊ सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) को शरारती तत्वों ने मेल के जरिये एयरपोर्ट पर होने वाले हादसे की जानकारी दी। पड़ताल की गई तो धमकी में कोई झूठी पाई गई। इसके बाद पुलिस को मेल की जानकारी दी गई तथा कोई खतरा नहीं होने की बात कही गई।