Jhansi: Police took a stand on the poster...social harmony in the city

शहर में आई लव मोहम्मद व आई लव महादेव के प्रचार को लेकर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर में कहीं भी कोई पोस्टर नहीं लगे हैं। तीन-चार दिन पोस्टर लगे होने की सूचना मिली थी, जिसे संबंधितों द्वारा स्वयं उतार लिए गए है। शहर में सामाजिक सद्भाव की स्थिती बनी हुई है। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि तीन चार दिन पहले कुछ जगहों पर पोस्टर लगे होेने की सूचना मिली थी। शहर में समाजिक सद्भाव को देखते हुए संबंधितों द्वारा स्वयं पोस्टर उतार लिए गए। शहर में कहीं भी कोई पोस्टर आदि नहीं लगे है। उन्होंने कहा कि शहरवासी किसी भी भ्रामक अफवाह पर ध्यान न दें। कोई भी गलत अफवाह व भ्रामक बात करता है तो पुलिस को इसकी सूचना दें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *