
कस्बा लुहारी में 1008 दुर्गा शक्ति पीठ आश्रम पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक रामशरण शास्त्री के मुखारविंद से रुकमणी विवाह का वाचन किया। विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण श्रवण करवाया गया। भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। भागवत कथा के स्थल पर रूकमणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।