उरई। त्योहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले की मंडियों में पुराने आलू को कृत्रिम ढंग से नए आलू बनाकर बाजारों में बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की। कई प्रतिष्ठानों से आलू, सरसों का तेल व पनीर के नमूने लिए।

सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह की अगुवाई में टीम ने उरई नगर पालिका के जिला परिषद पर स्थित सब्जी मंडी से वीरसिंह राठौर और वीरेंद्र सिंह की दुकान से आलू, कोंच तहसील के तिलक नगर कोंच से संजय कुमार मित्तल के प्रतिष्ठान से तेल,भगत सिंह नगर कोंच पर स्थित रवि दीक्षित के पिराई पिसाई केंद्र से सरसों के तेल के दो नमूने लिए। कोंच में सागर चौकी के पास स्थित रमेश रेजा की दुकान से पनीर का नमूना लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद, अनिल शंखवार आदि रहे।