लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी की अवध विहार योजना निवासी कारोबारी खुशबू सिंह चंदेल ने जालसाजों पर क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर 2.25 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीजीआई थाने की पुलिस ने पांच नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर की है।

खुशबू के मुताबिक वर्ष 2021 में वह पति के साथ लंदन गई थीं। वहां व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये उनका परिचय एचयूबी ग्लोबल इंपेक्स फर्म के निदेशक महाराष्ट्र के नासिक निवासी राकेश रविंद्र सोनवणे से हुआ था। बातचीत बढ़ने पर फरवरी 2023 में राकेश ने बताया कि उसकी फर्म क्रिप्टो करंसी में निवेश और रुपये क्रेडिट कार्ड के लोगो बनाती है। भरोसा दिलाने के लिए उसने दस्तावेज दिखाते हुए उन्हें भी निवेश कर मुनाफा कमाने की सलाह दी।

मई 2024 में खुशबू लखनऊ आ गईं और पीजीआई इलाके में राकेश से मुलाकात की। उनका आरोप है कि राकेश ने ठगी के जाल में फंसा लिया और सितंबर 2024 तक उनसे 2.25 करोड़ रुपये निवेश करवा लिए। उसने उन्हें सिर्फ एक माह का ही मुनाफा दिया।

आरोप है कि जब उन्होंने रकम लौटाने की बात कही तो राकेश, उसकी पत्नी सोनवणे, गायत्री राकेश, सोमेन अशिम, यूनुस व अन्य अज्ञात ने उन्हें फर्जी मामलों में फंसाने व गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपी व उसके गिरोह के लोग जाली मृत्यु प्रमाणपत्र और पासपोर्ट बनवाते हैं। पीड़िता ने एसीपी से शिकायत की। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक तफ्तीश चल रही है। विवेचना में जो साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *