
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68dafba8af697aec970d1b19″,”slug”:”electricity-supply-to-2600-consumers-restored-lucknow-news-c-13-knp1002-1407260-2025-09-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: 2,600 उपभोक्ताओं की बिजली सुधरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। गोमतीनगर के 2,600 उपभोक्ताओं की सोमवार से बिजली आपूर्ति सुधर गई है। मुख्य अभियंता सुशील गर्ग ने बताया कि विपिन खंड उपकेंद्र के 11 केवी विशालखंड फीडर को दो भागों में बांट दिया गया है। नए 11 केवी फीडर कैप्टन मनोज पांडेय पर उपभोक्ताओं का आधा विद्युत लोड आ गया है। उधर, गोमतीनगर खंड के एक्सईएन धीरज यादव ने बताया कि अब ओवरलोडिंग की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो गई है।