विकसित उत्तर प्रदेश-2047 महाभियान को लेकर मेयर, पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष, सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया। नगर निगम के मेयर बिहारी लाल आर्य ने मांग की कि प्रदेश के विभिन्न शहरों की तरह झांसी में भी इन्वेस्टर समिट हो। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा भी स्थापित किया जाए।

मेयर ने कहा कि झांसी में हवाई अड्डा बनने से बुंदेलखंड को आर्थिक लाभ के साथ पर्यटन, रोजगार के अलावा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ये क्षेत्र जुड़ सकेगा। उन्होंने झांसी में बीडा और डिफेंस कॉरिडोर परियोजनाओं की सौगात देने पर आभार भी जताया। सीएम ने मेयर से झांसी शहर में योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। मेयर ने बताया कि स्मार्ट सिटी की ओर से स्पेस म्यूजियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मल्टीलेवल कार पार्किंग आदि कार्य कराया गया है। नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत कराए गए कार्यों की प्रशंसा भी की।

सीएम ने कहा कि विजन 2047 हमारे लिए संकल्प है। हम यूपी को न सिर्फ भारत का सबसे सशक्त और समृद्धि राज्य बनाएंगे बल्कि दुनिया के सामने विकास, संस्कृति और मानवीय मूल्यों का आदर्श भी पेश करेंगे। इस दौरान नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, पार्षद सुशीला दुबे, दिनेश प्रताप सिंह, नीता यादव, प्रियंका साहू, लखन कुशवाहा, बाल स्वरूप साहू, महेश गौतम, कन्हैया कपूर आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *