Video: Farmers angry at the committee over token distribution, make these allegations

टोड़ी फतेहपुर की दुगारा साधन सहकारी समिति पर किसानों ने टोकन वितरण में धांधली के आरोप लगाए हैं। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि उनका यह 12वां चक्कर है लेकिन अब तक खाद नहीं मिली है। किसानों ने बताया कि सोमवार को समिति पर लगभग 180 किसानों को खाद के टोकन बांटे गए थे। शाम हो जाने से किसानों को अगले दिन मंगलवार को आने को कहा गया था। लेकिन जब अगले दिन पहुंचे तो वहां करीब 400 टोकनधारी पहले से मौजूद थे। इस पर किसानों ने आपत्ति जताते हुए सवाल उठाया। हालात बिगड़ते देख समिति के कर्मचारी लगभग 12 बजे कार्यालय बंद कर चले गए और मामले की सूचना प्रशासन को दी गई। नायब तहसीलदार टहरौली रहीम खां और थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाकर खाद का वितरण कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *