अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र

Updated Tue, 30 Sep 2025 11:30 PM IST

Gayatri Prajapati News: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के साथ जेल में मारपीट हो गई। मालूम हो कि पूर्व मंत्री लंबे समय से जेल में बंद हैं।


UP: Former minister Gayatri Prajapati assaulted in jail; Safaibandi hits him on the head with an iron rod; DG

गायत्री प्रसाद प्रजापति। फाइल फोटो।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की जेल में एक सफाईबंदी से कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने लोहे की एक पटरी से उन पर वार कर दिया। इस घटना में उन्हें मामूली चोट आई है। डीजी जेल पीसी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना देर शाम घटी। हालांकि गायत्री प्रजापति के सिर पर लगी चोट गंभीर नहीं है।हालांकि बाद उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।  उन्हें जेल से बाहर अस्पताल ले जाने की जररूत नहीं हुई। मालूम हो कि गायत्री प्रजापति लंबे समय से खनन घोटाले के मामले में  लखनऊ की जिला जेल में बंद हैं। 

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *