
अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में दलित छात्रा की हत्या के पांचवें दिन बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
प्रदेश अध्यक्ष ने दोपहर बाद गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। परिवार के लोगों ने घटना के खुलासे पर असंतोष जताया और पूरे प्रकरण की नए सिरे से जांच कराने की मांग की। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने केवल फोन रिकॉर्डिंग और वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की है, जबकि वास्तविकता इससे कहीं अधिक गंभीर और गहराई से जुड़ी है।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर से फोन पर वार्ता कर जांच की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि पुलिस को चाहिए कि घटना की हर पहलू से बारीकी से जांच कर अन्य संभावित आरोपियों की भी गिरफ्तारी करें।