इस कारण उनकी विजय से कहासुनी हुई। करीब आठ बजे विजय ने किशन को लकड़ी काटने घर से बाहर भेज दिया। लौटने पर किशन ने देखा कि घर के बाहर भीड़ जमा है। सूरज व सनी के लहूलुहान शव आंगन में पड़े हैं।
खबर वही जो सत्य हो
बहराइच के निंदुरपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार को दो किशोरों की हत्या और फिर आरोपी के पूरे परिवार के साथ जलकर मरने की घटना ने जांच में जुटी पुलिस को उलझा दिया है। फोरेंसिक टीम भी घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में बुधवार सुबह से लेकर देर रात तक परेशान रही, लेकिन न तो हत्या का उद्देश्य स्पष्ट हो रहा है और न ही पूरे परिवार के साथ आरोपी के आत्महत्या की कहानी ही समझ आ रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, मामला हत्या, आत्महत्या और नरबलि की आशंका के दायरे में घूम रहा है।
किशोर सूरज और सनी के शव के पास ही सिंदूर और खून से सना अक्षत मिला है, जिससे ग्रामीण नवरात्र के अंतिम दिन नरबलि की आशंका भी जता रहे हैं। पुलिस इससे इन्कार कर रही है। छह मौतों के बाद पूरे गांव में दहशत है।
2 of 12
घर में लगाई गई आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इन सवालों में उलझी पुलिस
सभी की जुबां पर यही सवाल है कि आखिर विजय कुमार मौर्य ने जिन किशोरों को काम करने के लिए घर बुलाया, उन्हें मौत के घाट क्यों उतार दिया। पुलिस भी इन्हीं सवालों में उलझी हुई है।
3 of 12
घर में लगाई गई आग को बुझाते दमकलकर्मी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आईजी अमित पाठक और पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया। ग्रामीणों से भी पूछताछ की। लेकिन छह मौतों का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
4 of 12
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सुबह सात बजे शुरू हुआ घटनाक्रम
ग्रामीणों के अनुसार, घटनाक्रम सुबह सात बजे शुरू होता है। सनी और सूरज के साथ विजय के घर पहुंचे किशन यादव ने बताया कि सुबह विजय मौर्य ने खेत में काम करने के लिए बुलाया था। किशन के अनुसार, सूरज और सनी ने काम करने से मना किया।
5 of 12
घटना के बाद मौके पर विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस कारण उनकी विजय से कहासुनी हुई। करीब आठ बजे विजय ने किशन को लकड़ी काटने घर से बाहर भेज दिया। लौटने पर किशन ने देखा कि घर के बाहर भीड़ जमा है। सूरज व सनी के लहूलुहान शव आंगन में पड़े हैं।