08:12 PM, 02-Oct-2025


बहराइच में रावण दहन हुआ
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

बहराइच में रावण का वध होते ही जय श्री राम के जयकारों से गूंजा मैदान

बहराइच में असत्य पर सत्य व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। झिगहा घाट स्थित रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अग्नि बाणचलाते ही 45 फीट का रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा। रंग बिरंगी आतिशबाजियों ने लोगों का मन मोहा।

रामलीला मैदान में राम और लक्ष्मण पहुंचे। इससे पूर्व लंकापति रावण ने राम से युद्ध में विजय प्राप्ति के लिए शिव की आराधना कर विजयका आशीष मांगा। इसके बाद राम और रावण का युद्ध शुरू हुआ। इसी के साथ रावण का अंत हो गया।

08:05 PM, 02-Oct-2025


ऐशबाग में रामलीला का मंचन हो रहा है
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

ऐशबाग मैदान में रामलीला में मेघनाद और लक्ष्मण में युद्ध

ऐशबाग मैदान में रामलीला में मेघनाद और लक्ष्मण में युद्ध चल रहा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है।

07:51 PM, 02-Oct-2025


सुल्तानपुर में रावण दहन किया गया।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

सुल्तानपुर में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन, निकली राम शोभा यात्रा

सुल्तानपुर में विजयादशमी के अवसर पर राम शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान राम और रावण के बीच प्रतीकात्मक युद्ध हुआ। यात्रा गभड़िया स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई और हजारों की भीड़ ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए।

07:21 PM, 02-Oct-2025


अंबेडकरनगर में रावण दहन
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

अंबेडकरनगर में 40 फीट ऊंचे रावण का दहन

विजयादशमी के अवसर पर किछौछा में 40 फीट ऊंचे रावण का भव्य दहन किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और जयकारों के साथ रावण दहन का आनंद लिया। आतिशबाज़ी और पटाखों की गूंज से पूरा क्षेत्र उत्सवमय माहौल में डूब गया। शहर समेत कई अन्य स्थानों पर भी रावण दहन की तैयारी की जा रही है।

07:11 PM, 02-Oct-2025


रावण दहन किया गया
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

लखनऊ के गंगा खेड़ा में रावण का दहन

गंगा खेड़ा में रावण का पुतला फूंकते योगेंद्र सिंह, अंशिका, दिव्यांशी, दिव्यांश, तान्या, आयुषी व अन्य।

06:55 PM, 02-Oct-2025


गोंडा में रावण दहन किया गया
– फोटो : अमर उजाल नेटवर्क

गोंडा में रावण का दहन किया गया

विजयदशमी पर बृहस्पतिवार की शाम शहर के मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में श्री राम व रावण की सेना आमने-सामने थी। दोनों तरफ से बाणों की बारिश हो रही थी। इसी बीच विभीषण ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के कान में कुछ जानकारी दी। इसके बाद राम ने रावण को निशाना साधकर बाण चलाया। इसके साथ ही 45 फिट के रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन के साथ ही चहुंओर जयश्रीराम की गूंज होने लगी। इसके अतिरिक्त खैरा भवानी मंदिर, पंतनगर स्थित रामलीला मैदान व करनैलगंज में भी रावण के पुतले का दहन किया गया।

06:53 PM, 02-Oct-2025

लखनऊ के आरडीएसओ में रावण का पुतला फूंका

लखनऊ के आरडीएसओ में रावण का पुतला फूंका गया। इस दौरान लोगों ने श्लोक पढ़े। बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे। 

06:44 PM, 02-Oct-2025

Dussehra 2025 : लखनऊ में 117 जगहों पर रावण दहन, सुल्तानपुर, गोंडा में लगे जय श्रीराम के जयकारे

लखनऊ के ऐशबाग में होगा बड़ा आयोजन

लखनऊ में सबसे बड़ा आयोजन ऐशबाग रामलीला मैदान में होगा। यहां 65 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *