झांसी। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत जिले में डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ समेत तैनात 1070 कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से कर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

खबर वही जो सत्य हो
झांसी। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत जिले में डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ समेत तैनात 1070 कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से कर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
एनएचएम के तहत जिला और ब्लॉक स्तर पर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, सफाईकर्मी, चौकीदार, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आदि कार्यरत हैं। ये सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं। अधिकारियों के अनुसार, अगस्त व सितंबर का वेतन नहीं मिला है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रिषी राज का कहना है कि पोर्टल में बदलाव होने की वजह से वेतन रुका है। पूरा ब्यौरा भेज दिया गया है, उम्मीद है कि जल्द सभी का वेतन जारी हो जाएगा। ब्यूरो