रियल एस्टेट कारोबारी सनी सोनी ने बीमारी से परेशान होकर मंगलवार शाम रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। 


Lucknow: Real estate businessman commits suicide; was troubled by illness; hanged himself inside room

Jodhpur News :संजू बिश्नोई ने किया सुसाइड
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


गुडंबा के गौराबाग के रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी सनी सोनी (30) ने बीमारी से परेशान होकर मंगलवार शाम रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।  इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रियल एस्टेट कारोबारी सनी सोनी, पत्नी सपना व एक बेटे के साथ रहते थे। मृतक के भाई आकाश ने बताया कि सनी काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के कारण व्यापार प्रभावित हो गया था। इससे वह काफी परेशान रहते थे। 

loader

मंगलवार शाम उनकी पत्नी सपना खाना बनाने के बाद कमरे में गई तो सनी को रस्सी एवं कुंडे के सहारे लटकता देख चीख पड़ी। उनकी आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य आ गए। घटना की पुलिस को सूचना दी गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *