moneylender did not give up possession of land even after paying ten times the amount In Lalitpur

suicide in lalitpur
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


ललितपुर में मूलधन से दस गुना रुपये लौटाने के बाद अपनी आठ एकड़ जमीन से कब्जा छुड़ाने को लेकर दो दिनों तक बुजुर्ग दंपती ने कोतवाली महरौनी, एसडीएम और एसपी के यहां शिकायती पत्र दिए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इससे वृद्धा परेशान चल रही थी। 

loader

आरोप है कि मंगलवार को विवादित जमीन पर बीम डालने के दौरान आरोपियों ने वृद्धा सहित उसके पति व पुत्रों से धक्का-मुक्की और धमकी दी थी। जिस पर वृद्धा ने विवादित जमीन के पास ही लगे अमरूद के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली महरौनी के ग्राम पठा विजयपुरा निवासी जगरानी के दो पुत्र हरीराम और भगवत व दो पुत्रियां हैं। मृतका जगरानी के पति हरदयाल की गांव से गुजरे नाराहट-महरौनी मार्ग पर आठ एकड़ जमीन है। पोते भगवानदास ने बताया कि उसके दादा हरदयाल ने जब गांव के सूदखोर हरीशंकर सोनी से 80 हजार रुपये लिए थे और करीब आठ लाख रुपये लौटा चुके थे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *