VIDEO : हैदरगंज तिराहे पर देवर-भाभी के शव रख कर प्रदर्शन किया

लखनऊ में बुधवार रात 10 बजे वजीरगंज इलाके में डालीगंज स्थित छत्ते वाले पुल के पास बाजारखाला के जोशी टोला निवासी देवर-भाभी गगन जोशी (25) और रेखा (32) की स्कूटी में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से मौत हो गई। गगन डालीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती भाई की बेटी से मिलने के बाद घर लौट रहे थे।

परिजनों ने करीब दो बजे अंतिम संस्कार करने के लिए दोनों शवों को घर से निकाला और रास्ते में हैदरगंज तिराहे पर शव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस को इसकी आशंका पहले से थी। लिहाजा बाजारखाला पुलिस मृतकों के घर पहुंच गई थी। घर से शव यात्रा शुरू होने के दौरान  पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोंक और धक्कामुक्की हुई। खींचातानी में एक शव का कफन भी अस्तव्यस्त हो गया। इससे परिजन काफी आक्रोशित हो गए। इस बीच मची अफरा तफरी में कई लोग चोटिल हो गए। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने कंधा देने वाले परिजन का गला दबा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *