
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रेटी गॉर्डन में रावण दहन का आयोजन हुआ। इस मौके पर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी एकत्रित हुए। सोसायटी के पदाधिकारी राणा सिंह देव, धर्मेंद्र सिंह, रॉबिन द्विवेदी, रोहित मिश्र, अखिलेश तिवारी, अरूण कुमार, दीपेश अस्थाना सहित बड़ी संख्या में अपार्टमेंट निवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी भी हुई।