झांसी किले के पास महाराजा गंगाधर राव कला मंच में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इसका अवलोकन किया। साथ में झांसी के जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। 

loader



जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वर्ष 2017 से 2025 के बीच उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की ठोस नींव रखी है, अब इसी आधार पर हम सभी प्रदेश वासियों का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे अग्रणी और विकसित राज्य बनाया जाये, इस हेतु विशेषज्ञों के परामर्श और व्यापक जनसहभागिता के साथ विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसमें आप सभी जनपदवासियों की भागीदारी आवश्यक है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *