उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को जनपद के 27 केंद्रों पर होगी। झांसी में 11520 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आएंगे। परीक्षा के मद्देनजर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।

चार दिन पहले ही पीसीएस-प्री परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग ने जारी कर दिए थे। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ परीक्षा केंद्रों पर फोटो आईडी कार्ड और प्रवेश पत्र की कॉपी ले जानी होगी। एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि परीक्षा दो पालियाें में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चलेगी। जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।

यह बनाये गये केंद्र

पीसीएस-प्री परीक्षा के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय, बिपिन बिहारी कॉलेज, बीकेडी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, बीआईईटी, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय इंटर कॉलेज, बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज, लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज, एसपीआई इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, श्री गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज, वीरांगना झलकारीबाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हाफिज सिद्दीक नेशनल इंटर कॉलेज, श्रीकृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज, बड़ागांव इंटर कॉलेज, शिक्षक इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *