
क्षेत्राधिकारी गरौठा असमा वकार ने बताया कि थाना एरच क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इस्किल में मज़दूरी हेतु आए जिला निवाड़ी (म.प्र.) के कुछ मजदूरों में आपसी विवाद के दौरान संजय ने नशे की हालत में गोविन्द पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। उपचार के दौरान गोविन्द की मृत्यु हो गई। शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है व आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।