लखनऊ में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन सीसीटीवी में छात्राओं को पीटते दिखी हैं। डीवीआर जब्त करके केस दर्ज किया गया है। मामले में संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है।


Case filed against residential school warden in Lucknow after CCTV footage shows her beating female students

जांच करने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, खुजौली पहुंची टीम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


राजधानी लखनऊ में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, खुजौली की वार्डन/प्रिंसिपल सुधा यादव छात्राओं को मारते-पीटते व प्रताड़ित करते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखी हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने रविवार को उनके खिलाफ मोहनलालगंज थाने में केस दर्ज कराया है। 

loader

उधर, प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद वार्डन की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। बाकी दो दिन में जांच टीम विस्तृत रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। अगर, कोई और भी जांच की जद में आया तो उस पर भी कार्रवाई होगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *